Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}

Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}

किसी भी भाषा का ज्ञान होने से पहले बारहखड़ी(Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}), स्वर एवं व्यंजनों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। हिंदी बारहखड़ी हिंदी के 35 व्यंजन वर्ण और 12 स्वर वर्ण के संयोग से बनने वाले अक्षरों के क्रम को बारहखड़ी कहते हैं। जिसमे अ से लेकर ज्ञ तक के वर्णमाला होते है।

Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}
Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}

Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}

हमारे आज के इस पोस्ट में व्यंजन और स्वर के मिलान से बने अक्षर अर्थात बारहखड़ी का अध्ययन करेंगे। हमारे इस पोस्ट में छोटे बच्चो के लिए बारहखड़ी Pictures, PDF and Chart उपलब्ध है । जिसे पढने पर  छोटे बच्चो और स्टूडेंट को सिखने में सहायता करेगी।

So let’s see Hindi barakhadi

Hindi Swar in English (Hindi Varnamala) | हिंदी स्वर

अ (a) आ (aa) इ (i) ई (ee) उ (u) ऊ (oo)
ए (e) ऐ (ai) ओ (o) औ (au) अं (am) अ: (ah)

 

Hindi Vyanjan in English (Hindi Varnamala) | हिंदी व्यंजन

क (ka) ख (kha) ग (ga) घ (gha) च (cha) छ (chha)
ज (ja) झ (jha) ट (ta) ठ (ta) ड (da) ढ (dha)
ण (na) त (ta) थ (tha) द (da) ध (dha) न (na)
प (pa) फ (pha) ब (ba) भ (bha) म (ma) य (ya)
र (ra) ल (la) व (va) श (sha) ष (sha) स (sa)
ह (ha) क्ष (ksha) त्र (tra) ज्ञ (dnya)

 

Complete Hindi Barahkhadi | हिंदी बारहखड़ी

अं अः
ि ृृ
का कि की कु कू के कै को कौ कं कः
खा खि खी खु खू खे खै खो खौ खं खः
गा गि गी गु गू गे गै गो गौ गं गः
घा घि घी घु घू घे घै घो घौ घं घः
चा चि ची चु चू चे चै चो चौ चं चः
छा छि छी छु छू छे छै छो छौ छं छः
जा जि जी जु जू जे जै जो जौ जं जः
झा झि झी झु झू झे झै झो झौ झं झः
टा टि टी टु टू टे टै टो टौ टं टः
ठा ठि ठी ठु ठू ठे ठै ठो ठौ ठं ठः
डा डि डी डु डू डे डै डो डौ डं डः
ढा ढि ढी ढु ढू ढे ढै ढो ढौ ढं ढः
णा णि णी णु णू णे णै णो णौ णं णः
ता ति ती तु तू ते तै तो तौ तं तः
था थि थी थु थू थे थै थो थौ थं थः
दा दि दी दु दू दे दै दो दौ दं दः
धा धि धी धु धू धे धै धो धौ धं धः
ना नि नी नु नू ने नै नो नौ नं नः
पा पि पी पु पू पे पै पो पौ पं पः
फा फि फी फु फू फे फै फो फौ फं फः
बा बि बी बु बू बे बै बो बौ बं बः
भा भि भी भु भू भे भै भो भौ भं भः
मा मि मी मु मू मे मै मो मौ मं मः
या यि यी यु यू ये यै यो यौ यं यः
रा रि री रु रू रे रै रो रौ रं रः
ला लि ली लु लू ले लै लो लौ लं लः
ळा ळि ळी ळु ळू ळे ळै ळो ळौ ळं ळः
वा वि वी वु वू वे वै वो वौ वं वः
शा शि शी शु शू शे शै शो शौ शं शः
सा सि सी सु सू से सै सो सौ सं सः
षा षि षी षु षू षे षै षो षौ षं षः
हा हि ही हु हू हे है हो हौ हं हः
क्ष क्षा क्षि क्षी क्षु क्षू क्षे क्षै क्षो क्षौ क्षं क्षः
त्र त्रा त्रि त्री त्रु त्रू त्रे त्रै त्रो त्रौ त्रं त्रः
ज्ञ ज्ञा ज्ञि ज्ञी ज्ञु ज्ञू ज्ञे ज्ञै ज्ञो ज्ञौ ज्ञं ज्ञः
श्र श्रा श्रि श्री श्रु श्रू श्रे श्रै श्रो श्रौ श्रं श्रः
See also  Kinds of Sentences (वाक्य के प्रकार) Type of Sentences with Example in Hindi

Barahkhadi in Hindi (Chart + PDF) | हिंदी बारहखड़ी

Hindi barahkhadi pdf download – Download Now

Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}
Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}

Barahkhadi in Hindi (Chart) | हिंदी बारहखड़ी चार्ट

Learn Barakhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}

Conclusion (हमने सिखा)
इस पोस्ट में हमने आपके साथ Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart} शेयर किये हैं । हम आशा करते हैं की  है हमने यहा जितने भी जानकारी दिये है वो आपको पसंद आये होंगे और आपके लिए उपयोगी साबित होंगी अगर आपका इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पुछ सकते है।
 
आप से निवेदन हैं की Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart} की इस आर्टिकल को सोशल मीडिया के माध्यम जैसे की फेसबुक, व्हाट्सएप में आप अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करे।
FAQ :-
1. इसे बाराखड़ी क्यों कहा जाता है?
बारह स्वर जब एक हिंदी व्यंजन के पीछे रखे जाते हैं, तो हमें प्रत्येक व्यंजन के लिए बारह अलग-अलग ध्वनियाँ मिलती हैं । शब्द ‘बारह’ हिंदी में अनुवाद करता है। इसलिए अब आप जो सीखने जा रहे हैं उसे “बाराखड़ी” कहा जाता है। जब “ग (ग)” दूसरे हिंदी स्वर “आ (आ)” के साथ जुड़ता है, तो यह अंत में “आ (आ)” की ध्वनि लेता है।
2. बाराखड़ी अक्षर कितने होते हैं?
45 अक्षरों में 10 स्वर और 35 व्यंजन हैं। 52 अक्षरों में 13 स्वर, 35 व्यंजन, 4 संयुक्त व्यंजन और 2 द्विआधारी व्यंजन हैं। उच्चारण के आधार पर हिंदी वर्णमाला में 45 अक्षर हैं। लिखे जाने पर अक्षरों की संख्या 52 है।
3. बारहखड़ी में ऋ का प्रयोग क्यों नहीं होता है?
बारहखड़ी का उपयोग जब हम स्वर के साथ करते हैं तो हमें ‘ऋ’ और ‘ॠ’, ये दोनों का प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है। ‘ऋ’ और ‘ॠ’, दोनों ही बारहखड़ी के स्वर प्रारूप है। लेकिन जब हम व्यंजन के अक्षरों का बारहखड़ी में रूपांतर करते हैं तब हम इन दोनों स्वरों को किसी अन्य अक्षर के साथ उपयोग नहीं कर सकते।
4. बारहखड़ी को कैसे याद करें?
अक्षरों को जोड़-जोड़ कर बालने के लिए प्रेरित करे ताकि बच्चे उसे लम्बे समय तक याद रखे. लिखने से बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ती है. कभी भी उन्हें Barahkhadi के पूरी लाइन याद करने के लिए न बोले, बल्कि उसे चार खंडो में बांटकर याद करने के लिए बोले. ऐसे करने से उनकी आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे वो जल्दी से याद कर लेते है.
5. बाराखड़ी अक्षर कितने होते हैं?
45 अक्षरों में 10 स्वर और 35 व्यंजन हैं। 52 अक्षरों में 13 स्वर, 35 व्यंजन, 4 संयुक्त व्यंजन और 2 द्विआधारी व्यंजन हैं। उच्चारण के आधार पर हिंदी वर्णमाला में 45 अक्षर हैं। लिखे जाने पर अक्षरों की संख्या 52 है।

1 thought on “Learn Barahkhadi in Hindi | हिंदी बारहखड़ी सीखे {PDF + Chart}”

  1. महान पद! बारहखड़ी को हिंदी में पढ़ाने का आपका तरीका आसान था और स्पष्टीकरण और उदाहरण स्पष्ट थे। वीडियो भी उपयोगी थे। यह पोस्ट हिंदी भाषा के इस महत्वपूर्ण पहलू को सीखने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए एक उपयोगी संसाधन है। साझा करने के लिए धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment