Types of Adverbs or Examples of Adverbs in Hindi

Types of Adverbs or Examples of Adverbs in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम आपको Types of Adverbs or Examples of Adverbs in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं।साथ ही इस पोस्ट में आपको What is adverb? Adverbs defination in hindi, क्रियाविशेषण के प्रकार (Type of adverbs in Hindi ) और Examples of Adverbs in Hindi, Adverb examples in sentences etc. जानकारी भी बताई गयी है। Types of Adverbs or Examples of Adverbs in Hindi के बारे में पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े और कॉपी में नोट जरुर करे ।

What is adverb? Adverbs defination in hindi

वह शब्द जो Noun or Pronoun को छोड़कर अन्य शब्द की विशेषता बताता है उसे हम क्रियाविशेषण (Adverbs ) कहते हैं तथा जो Noun or Pronoun की विशेषता बताता हैं उसे हम विशेषण (Adjective)कहते हैं।

Those words which describe the characteristics of other words other than NounorPronoun are called Adverbs and those which describe the characteristics of Noun or Pronoun are called Adjectives.

क्रियाविशेषण की व्याख्या हमने देखी है. लेकिन सिर्फ व्याख्या जानना काफी नहीं है. व्याख्या जानना मात्र शुरुआत है. शुरुआत हो चुकी है.  उनमें से पहला चरण है क्रियाविशेषण के प्रकार.

Types of Adverbs or Examples of Adverbs in Hindi

Adverb definition and examples & Adverbs list a-z

उसके बाद क्रियाविशेषण की वाक्य में जगह हम देखेंगे. और अंत में कुछ महत्वपूर्ण क्रियाविशेषणों की ओर ध्यान देंगे. प्रारंभ क्रियाविशेषण के प्रकारों से. क्रियाविशेषण के प्रकार

Types of adverbs & Adverbs list a-z

  1. Adverb of manner (ढंगवाचक क्रियाविशेषण)
  2. Adverb of place (स्थानवाचक क्रियाविशेषण)
  3. Adverb of time (कालवाचक क्रियाविशेषण)
  4. Adverb of frequency (वारंवारतादर्शक क्रियाविशेषण)
  5. Adverb of degree (परिमाणवाचक क्रियाविशेषण)
  6. Adverb of sentence (वाक्यवाचक क्रियाविशेषण)

Adverb of manner (ढंगवाचक क्रियाविशेषण)-lazily, foolishly, quickly, fast, slowly, honestly, bravely ये ढंगवाचक क्रियाविशेषणों के उदाहरण हैं. ये क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया को कैसे, किस तरह ऐसे प्रश्न पूछने पर मिलने वाले उत्तर होते हैं. २.

Adverb of place (स्थानवाचक क्रियाविशेषण)-here, there, up, down, near, in, out ये स्थानवाचक क्रियाविशेषण हैं. ये क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया को कहाँ यह प्रश्न पूछने पर मिलने वाले उत्तर होते हैं.

Adverb of time (कालवाचक क्रियाविशेषण)-now, then, today, tomorrow, soon ये कालवाचक क्रियाविशेषण हैं. ये क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया को कब यह प्रश्न पूछने पर मिलने वाले उत्तर होते हैं,

Adverb of frequency (वारंवारतादर्शक क्रियाविशेषण)-always, never, sometimes, often, seldom ये वारंवारतादर्शक क्रियाविशेषण हैं. ये क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया को कितनी बार यह प्रश्न पूछने पर मिलने वाले उत्तर होते हैं.

Adverb of degree (परिमाणवाचक क्रियाविशेषण)-ये क्रियाविशेषण विशेषण या दूसरे क्रियाविशेषण के बारे में विशेष जानकारी देते हैं. जब हम बहुत अच्छा, थोड़ा अच्छा, काफी अच्छा, एकदम अच्छा’ ऐसा कहते हैं तब कितना इस प्रश्न का उत्तर देने वाले थोड़ा,काफी,बहुत,एकदम ये शब्द परिमाणवाचक क्रियाविशेषण होते हैं.

Adverb of sentence (वाक्यवाचक क्रियाविशेषण)-ये क्रियाविशेषण कुल मिलाकर पूरे वाक्य के बारे में जानकारी देते हैं. उदा. Possibly, probably, definitely, luckily, unfortunately, certainly. क्रियाविशेषण की वाक्य में जगह

वाक्य में कर्म न हो तो क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया के बाद में और कर्म हो तो सामान्यतः कर्म के बाद आता है. क्रियाविशेषण क्रिया और कर्म के बीच में नहीं आता.

Examples of Adverbs in Hindi

Adverb examples in sentences

Afterwards

  • You left at 4.00 and soon afterwards we left.

चार बजे निकले और तुरंत बाद हम निकले)

  • I will come afterwards if you are busy now.

अगर तुम अभी व्यस्त हो तो मैं बाद में आऊंगा)

Again

  • I will think (once) again.

मैं फिर (एक बार) सोचूंगा.

  • You are doing the same mistake again and again.

तुम वही गलती बार बार कर रहे हो.

  • I have told you time and again not to do this.

मैंने तुम्हें यह न करने के लिये बार बार/ कितनी बार बताया है.

Ago

  • They left just a minute ago.

वे अभी एक मिनिट पहले निकले.

  • He had come here about two years ago.

वह लगभग दो साल पहले यहाँ आया था.

Ahead

  • Turn right from the first square and you will see the post office straight ahead.

पहले चौराहे से दाहिनी ओर मुड़ो तो तुम्हें सामने ही डाकखाना दिखाई देगा.

  • We reached an hour ahead of time.
See also  Determiners (परिसीमक) in Hindi

हम समय से एक घंटा पहले पहुँचे.

  • You go on ahead (of us), we will leave in half an hour.

तुम (हमारे) आगे चलो, हम आधे घंटे में निकलते हैं.

Already

  • It is 9.30 already.

पहले ही ९.३० बज गए हैं

  • I have already told him about this.

मैंने उसे इस बारे में पहले ही बताया है.

  • I have already heard all about it.

मैंने इस बारे में सब कुछ पहले ही सुना है.

Away

  • The station is 7 km away from our house.

स्टेशन हमारे घर से सात किलोमीटर दूर है.

  • Stay away from these wires.

इन तारों से दूर रहो.

Down

  • Get down off that table.

उस टेबल से नीचे उतरो

  • Put that bag down.

वह थैली नीचे रखो

Early

  • I don’t get up too early in the morning.

मैं सुबह बहुत जल्दी नहीं उठता.

  • I think you got up early today.

मुझे लगता है तुम आज जल्दी उठे.

  • We had to go on foot so we left early.

हमें पैदल जाना था इसलिये हम जल्दी निकले.

Enough

  • This rope is not strong enough.

यह रस्सी उतनी मज़बूत नहीं है.

  • I don’t have enough clothes.

मेरे पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं.

  • They are not working hard enough.

वे पूरी मेहनत से काम नहीं कर रहे हैं.

  • I have caused you enough trouble already.

मैंने आपको पहले ही बहुत कष्ट दिया है.

  • This room doesn’t get enough light.

इस कमरे में पर्याप्त प्रकाश नहीं आता.

Even 

  • Everyone came on time – even Hari who never does.

हर कोई समय पर आया – हरि भी – जो कभी समय पर नहीं आता,

  • This job can even take one month to finish.

यह काम समाप्त होने में एक महीना भी लग सकता है.

  • Even if you go by plane, you will not get there on time

तुम हवाई जहाज से जाओगे तब भी वहाँ समय पर नहीं पहुँचोगे.

Just  

  • I am just coming.

मैं आ ही रहा हूँ.

  • I will just come in 5 minutes.

मैं बस पाँच मिनिट में आता हूँ.

  • The bus has just left.

बस अभी छूटी है.

  • Both brothers look just like each other.

दोनों भाई बिलकुल एक दूसरे के समान दिखाई देते हैं.

  • He is talking on the phone just now. .

वह इस समय / इस वक्त फोन पर बात कर रहा है.

Never

  • I never said that.

मैंने वैसा कभी नहीं कहा.

  • I never thought so.

मुझे वैसा कभी नहीं लगा.

(never का प्रयोग वाक्य के प्रारंभ में भी किया जा सकता है. तब यह वाक्य इस प्रकार बनेगा : – Never did I think so. वाक्य की रचना की ओर ध्यान दें : Never + स. क्रि. + कर्ता + क्रिया…)

Once 

  • I had gone there once. .

मैं वहाँ एक बार गया था.

  • They all shouted at once.

वे सब एकदम/एक ही समय चिल्लाए.

  • They told him to leave at once.

उन्होंने उसे तुरंत निकलने के लिये कहा.

  • I can lend you the money just this once.

मैं तुम्हें सिर्फ इतनी बार पैसे उधार दे सकता हूँ.

  • I thought once again.

मैंने फिर एक बार विचार किया.

Only

  • This is the only way to succeed.

सफल होने का यह एक ही/एकमेव मार्ग है.

  • This is his only problem.

यह उसकी एकमात्र समस्या है.

  • They came only yesterday.

वे कल ही आए.

Out

  • I will not go out tonight.

मैं आज रात को बाहर नहीं जाऊंगा.

  • He threw the book out the window.

उसने खिड़की से बाहर किताब फेंक दी.

  • The book will be out in a month.

किताब एक महीने में प्रकाशित हो जाएगी.

Scarcely

  • We had scarcely reached the station when the train arrived.

हम स्टेशन पर पहुँचे ही थे कि रेल आई.

  • He has won the first prize – so it is scarcely surprising that he looks so happy

वह इतना खुश दिखाई दे रहा है इसमें अचरज की कोई बात नहीं है – उसने पहला इनाम जीता है.

Seldom

  • We seldom meet each other these days.

आजकल हम एक दूसरे से शायद ही मिलते हैं.

Seldom का वाक्य के प्रारंभ में भी प्रयोग किया जा सकता है. तब वाक्य इस प्रकार होगा : – 

  • Seldom do we meet each other these days.
See also  25 uses of "THE" in Hindi with Example | जानिए द का प्रयोग

(वाक्य की रचना की पर ध्यान दे)

so

  • The sum was so easy that he solved it in a minute.

सवाल इतना आसान था कि उसने वह एक मिनिट में हल कर दिया.

  • You shouldn’t waste so much food.

तुम्हें इतना खाना बर्बाद नहीं करना चाहिये.

  • Why are you buying so many shirts?

तुम इतने शर्ट क्यों खरीद रहे हो?

  • I have never bought so expensive a dress.

मैंने इतना महंगा ड्रेस कभी नहीं खरीदा है.

  • Why was he doing so?

वह वैसा क्यों कर रहा था?

  • Do you think so?

क्या तुम्हें ऐसा लगता है?

  • I don’t think so.

मुझे ऐसा नहीं लगता.

  • Is it so?

क्या ऐसा है?

Still 

  • We still haven’t got any news.

हमें अभी तक कोई समाचार नहीं मिला.

  • I am still writing the same book.

मैं अभी तक वही किताब लिख रहा हूँ.

  • Do you still live there?

क्या तुम अभी भी वहीं रहते हो?

  • I tried hard, still I didn’t succeed / I tried hard, but I still didn’t succeed.

मैंने बहुत कोशिशें की फिर भी मैं सफल नहीं हुआ.

Then 

  • I was living in Nagpur then.

तब मैं नागपुर में रहता था.

  • Then it is no use going there.

फिर वहाँ जाने का कोई फायदा नहीं.

  • If it is not there, then look on the table.

अगर वहाँ नहीं है तो फिर टेबल पर देखो.

  • I will finish this letter first, then we will go.

यह पत्र पहले समाप्त करता हूँ, फिर हम चलेंगे. मैं

Together 

  • They always eat together.

वे हमेशा एक साथ भोजन करते हैं.

  • We go to the class together.

हम क्लास को मिलकर / एक साथ जाते हैं.

  • Did they go separately or together?

वे अलग अलग गए या इकट्टे?

  • It is not possible to do these two things together.

ये दो चीजें एक वक्त करना संभव नहीं है.

Too 

  • He is (much) too impatient.

वह बहुत ही उतावला है.

  • He was all too/only too eager to help us.

वह हमारी सहायता करने के लिये बहुत / अत्यंत उत्सुक था.

  • It is too good an opportunity to miss.

यह मौका इतना अच्छा है कि उसे गँवाना नहीं चाहिये.

Too – to के वाक्य में not यह शब्द न हो तो वाक्य का अर्थ नकारात्मक होता है. और too – to के वाक्य में not हो तो वाक्य का अर्थ सकारात्मक होता है. देखें : 

  • Don’t worry about him, he is too experienced not to be able to handle any situation.

उसकी चिंता मत करो – किसी भी परिस्थिति को संभाल सकने इतना वह अनुभवी है.

Very 

  • I am very sorry about what has happened

जो हुआ उसके बारे में मुझे बहुत खेद है.

  • He was very tired.

वह बहुत थका हुआ था.

  • I am very much thankful to you.

मैं तुम्हारा बहुत ही आभारी हूँ.

Very का प्रयोग superlative degree के विशेषण के साथ और own तथा same के साथ, first तथा last इन विशेषणों के साथ ज़ोर देने के लिये किया जा सकता है. जैसे, )

  • This is the very best system of learning English.

यह अंग्रेजी सीखने की एकदम बढ़िया पद्धति है.

  • Now I have my very own car.

अब मेरी अपनी कार है मेरे पास.

Yet

  • He hasn’t come yet.

वह अभी तक नहीं आया है.

  • Haven’t you had your breakfast yet?

क्या तुमने अभी तक नाश्ता नहीं किया है?

  • The result is yet to come. .

नतीजा अभी आना ही है.

  • As yet, I haven’t seen any progress.

अभी तक मुझे कोई प्रगति नहीं दिखाई दी.

इस पोस्ट (Types of Adverbs or Examples of Adverbs in Hindi) में दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आप भी Types of adverbs की रोजाना अभ्यास जरुर करें |

रोजाना इंग्लिश ग्रामर की अपडेट के लिए a2zenglishgrammar की इस वेबसाइट में विजिट जरुर करते रहे | 

types of adverbs,
adverb in hindi,
adverb meaning in hindi,
adverb types,
types of adverb in hindi,
adverbs types,
adverb definition and examples in hindi,
adverb meaning in hindi with example,
adverb examples in hindi,
types of adverbs with examples.

 

 

 

 

Leave a Comment